मनु श्रीवास्तव को मिलेगा मुख्य सचिव वेतनमान अगनानी 6 को लेंगे VRS
भोपाल
भारतीय प्रशासनिक सेवा के बैच के अधिकारी मनु श्रीवास्तव को इस माह के अंत में मुख्य सचिव वेतनमान मिल जाएगा उन्हें अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। वहीं मध्यप्रदेश कॉडर के आईएएस मनोहर अगनानी अगले माह छह जनवरी को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के आईएएस और उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे है। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत करते हुए मुख्य सचिव वेतनमान दिय जाएगा। साल के अंत में इस ंसबंध में आदेश जारी हो जाएंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिल्ली में अपर सचिव के पद पर पदस्थ मध्यप्रदेश कॉडर के 1993 बैच के आईएएस डॉ मनोहर अगनानी छह जनवरी 2023 से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके वीआरएस के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए निर्धारित तीन माह के पूर्व नोटिस की शर्त को शिथिल करते हुए 6 जनवरी से उनका स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन स्वीकार किया है।