November 24, 2024

बृजमोहन अग्रवाल ने आरक्षण पर सरकार को घेरा

0

रायपुर

राज्य सरकार एक ओर युवाओं को रोजगार देने की बातें कह रही है,लेकिन राज्य में स्थिति ठीक इसके विपरीत है। आरक्षण मामले में राज्यपाल ने हस्ताक्षर ही नहीं किये तो सरकार की जद्दोजहद किस काम की।

सूबे की कांग्रेस सरकार पर ये आरोप पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय में दोपहर को आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए। उन्होने मीडिया के समक्ष सरकार पर आरक्षण के मामले में  हमला किया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आरक्षण में राज्यपाल का हस्ताक्षर ही नही हुए हैं उसे जोडने के लिए ये कैसे सरकार जदोजहद कर रही है।  सुप्रीम कोर्ट की शरण में सरकार स्वयं गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति को ठगने के लिए सरकार बदहाल हो गई है। छत्तीसगढ़ के जवानों को भड़काने का काम सरकार किया जा रहा है। अगले 5 साल में 15 लाख रोजगार होंगे सरकार का दावा है। मगर ये कब होगा ये नही पता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य में  युवाओं से रोजगार को छीना जा रहा है। 15 लाख रोजगार के नाम पर जुमलेबाजी नही चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *