डॉ. महेंद्र ठाकुर को मिला एशिया का सर्वोच्च दिव्य ज्योति ज्योतिष सम्मान
रायपुर
तीसवें एशियन एस्ट्रोलोजर्स कान्फ्रेंस अगरतला त्रिपुरा में डॉ महेंन्द्र कुमार ठाकुर रायपुर को बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका एवं भारत के सैकड़ों ज्योतिष शास्त्रियों की उपस्थिति में ज्योतिष के क्षेत्र मे एशिया के सर्वोच्च सम्मान दिव्य ज्योति ज्योतिष रत्न से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान डॉ महेन्द्र कुमार ठाकुर के साथ ही प्रो. एसके शास्त्री टाटानगर को भी दिया गया। गौरतलब है कि डॉ. ठाकुर सेवानिवृत एडिशनल कमिश्नर सेल्स टैक्स है साथ ही देश के विख्यात व्यंग्यकार व साहित्यकार भी है। इनका व्यंग्य उपन्यास एक डिप्टी कमिश्नर की डायरी राष्ट्रीय स्तर पर अपने कथ्य साहसिकता तीखे प्रहार व भाषायी कौशल के फलस्वरूप अत्यन्त चर्चित है। डॉ ठाकुर को साहित्य के क्षेत्र में भी कई प्रतिष्ठित पुरुस्कार मिले है।