November 24, 2024

 हाथियों के झुंड ने की मकानों में तोड़फोड़, सो रहे लोगों ने भागकर बचाई जान

0

कवर्धा
कवर्धा जिले में 6 हाथियों का दल फिर से पहुंच गया। बीती रात कई मकानों में घुसकर हाथियों ने तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि मकान में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए। खलिहान में रखे फसलों को भी लगातार नुकशान पहुंचा रहा है। यह घटना ग्राम धनवाही, बोदा और दलदली की है। हाथियों के इस रौद्र रूप ग्रामीण परेशान है। मौके पर वन विभाग का अमला पहुंचकर लोगों को सर्तक रहने के निर्देश दिए है। मामला बोड़ला ब्लॉक का है।

दूसरी तरफ बालोद जिले के गुरुर वन परीक्षेत्र के ग्राम हितेकसा बरही नारागाव गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दंतैल हाथी घर मे घुसकर धान के बोरे को तहस-नहस कर रहे हैं। उन्होंने एक निजी फार्म विला में तोड़फोड़ कर दिया। हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को भी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से इनसे सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। वहीं ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना कर दिया गया है। साथ ही शाम होने के बाद जंगल की ओर न जाने और घर पर रहने पर जोर दिया जा रहा है। कच्चे मकान में रहने वाले ग्रामीण रात में पक्के मकानों के घरों के छत में पनाह ले। हाथी के कारण ग्रामीणों दहशत में जीने को मजबूर हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *