ग्राम सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
उज्जैन
मध्यप्रदेश में उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को नरवर में ग्राम सचिव को 6000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीआइ दीपक शेजवार ने बताया कि विजय पुत्र अमर सिंह जाट निवासी ग्राम चैनपुर हंसखेड़ी नौगांवा ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी कि उसके द्वारा अपने खेत की मिट्टी फोरलेन बनाने वाली कंपनी को उठाने और खेत समतल करने के लिए अनुबंध किया गया है।
इसके लिए शासकीय अनुमति की आवश्यकता होने से ग्राम कड़छा के सचिव राकेश सोनगरा से एनओसी के लिए संपर्क किया था। राकेश द्वारा एनओसी देने के नाम पर छह हजार रुपये की मांग की जा रही थी। रुपये नहीं देने पर उसने एनओसी पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। इस पर विजय सिंह ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी। लोकायुक्त एसपी ने विजय तथा ग्राम सचिव राकेश की बातचीत को वाइस रिकार्डर देकर रिकार्ड करवाया था। जिसमें ग्राम सचिव द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।
बुधवार को सचिव ने किसान को फोन कर नरवर कस्बे में रिश्वत की राशि लेकर बुलाया था। जिस पर किसान ने लोकायुक्त टीम को इसकी सूचना दी थी। टीम भी नरवर पहुंच गई थी। जहां किसान द्वारा सचिव राकेश को जैसे ही रिश्वत की राशि दी और बायां हाथ सिर पर फेरा वैसे ही लोकायुक्त टीम ने सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।हाथ धुलवाने पर गुलाबी हो गए।