November 24, 2024

कोटेतरा माइनर नहर से खजुरानी माइनर नहर मरम्मत की गुणवत्ता पर उठे सवाल

0

जैजैपुर

प्रदेश सरकार भले ही योजनाओं के माध्यम से विकास को प्राथमिकता दे रही हो, लेकिन जिम्मेदार अपनी स्तरहीन कार्यप्रणाली से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक निर्माण का मामला कोटेतरा माइनर नहर से खजुरानी माइनर नहर के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर प्रकाश मे आया है जिसकी जांच की मांग की जा रही है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत इकाई छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष ने माइनर नहर की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। बताया कि सिंचाई विभाग के संबंधित अफसरों कर्मचारी और ठेकेदारों की मिली भगत से गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि कोटेतरा माइनर नहर से खजुरानी माइनर नहर की लगभग 10 से 15 किलोमीटर नहर मरम्मत निर्माण का कार्य किया जा रहा है।  इसमें गुणवत्ता के मानकों की अनदेखा किया जा रहा है। नहरों की लाइनिंग कार्य में मानकों को अनदेखा किया जा रहा है। लाइनिंग ठीक से नही किया जा रहा है। पुलियों का मरम्मत कार्य नहीं हो रहा केवल इसकी खानापूर्ति  की जा रही है।  बताया जाता है कि मिट्टी की कटिंग व फिलिंग का कार्य मानक अनुरूप नहीं किया गया जा रहा है। कोटेतरा माइनर नहर से खजुरानी माइनर नहर की गुणवत्ता पर उठे सवाल, समेत अन्य सभी कार्यों की जांच कर और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की जाायेगी।

हम खुद जाकर निरीक्षण करेंगे अगर गुणवत्तापूर्ण नही बनाया जा रहा होगा तो सुधार करवाया जाएगा
पी एस सिदार, एसडीओ, सिंचाई विभाग सक्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *