अवैध मदिरा का बिक्रय करने वालो के विरूद्ध आबकारी
सिगरौली
कलेक्टर श् अरुण कुमार परमार के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमान खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में,आबकारी उप निरीक्षक सुश्री नीलिमा मार्को के नेतृत्व में आज को नशामुक्ति अभियान के तहत मदिरा के अवैध विक्रय ,संग्रहण एवं आसवन के विरूद्ध वृत्त बैढन के ग्राम उर्ती ,बहरापन, झूमरीटोला, चाचर,पिपरा में , त्रिफला विश्वकर्मा,ह््रदयलाल साह ,मानमती साहू,रामराज जायसवाल,सीताराम साहू, सुघरी यादव, पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34(1)(क)(च)के तहत कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 44 लीटर हाथभट्टी मदिरा 160 किलोग्राम महुआ लाहन ,15पाव देशी प्लेन शराब जप्त की गई ,जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 18625 रूपये है कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक शिवेंद्र सिंह परिहार आबकारी आरक्षक ,रामनरेश साहू,बहादुर सिंह का योगदान रहा।