November 24, 2024

आदिवासी समाज ने नागर बख्खर चलाकर की नए साल की शुरुआत

0

*पूजन कार्यक्रम में शामिल आदिवासी समाज के लोग

मंडला

सुड़गांव. विकास खंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुड़गांव में नागर शुध्दुन लिया गया है। जो कि आदिवासी समाज की एक परंपरा है। पूस माह के 5 जनाही से नये साल की शुरूआत करते हैं। ग्राम वासियों ने नागर-बख्खर, धरती माता, सभी देवी देवताओं की पुजा की। बैलों के माध्यम से नागर चलाया गया। अपने नए साल की शुरुआत नागर सुध्दुन से किया।

आने वाले फसल, मौसम, अनेक, रीति-रिवाज, गांव की मजदूरी जो भी काम रहते हैं सभी निर्धारित किए गए। किस कार्य में में कितनी पगार एवं अनाज देना है यह तय किया गया। समाजिक बैठक में महेश कुमार परते हारमोनियम, सूरज सिंह धुर्वे ढोलक, बलबीर सिंह धुर्वे एंप्ली सेट दान में किया। बताया गया कि नये साल के उपलक्ष्य में 28 जनवरी से 30 जनवरी 2023 तक शैला, कर्मा नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आदिवासी संस्कृति बचाए रखने के लिए सुड़गांव में प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। जनवरी में आयोजित होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम में गांव के लोग एक दूसरे को खाना भी खिलाते हैं। मंगलवार को आयोजित बैठक और कार्यक्रम में आदिवासी समाज से कोदू लाल परते, हनुमान आर्मो, लखन सिंह सैयाम, सुखलाल सैयाम, द्रुपाल सिंह परते, जयपाल मार्को, इन्द्रमेन मार्को, हन्नू सिंह आर्मो, शिव प्रसाद परते, परमा सिंह परते, बल सिंह सैयाम, सीताराम सैयाम, गनेश धुर्वे, पंसारी परते, वीरसिंह धुर्वे एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *