September 23, 2024

सलमान खुर्शीद बोले :खड़गे सिर्फ पार्टी चलाने के लिए, हमारा नेता वो जो खड़गेजी का नेता,बीजेपी का तंज – सच आ गया सामने

0

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद अपने एक और बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यनेता गांधी परिवार से हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अगर मैं कहूं कि खड़गेजी हमारे नेता हैं और राहुल गांधी नहीं तो ये गलत बात होगी। जो खड़गेजी का भी नेता है वो हमारा नेता है। इस बयान को लेकर लोग कह रहे हैं कि उनके लिए गांधी परिवार ही नेता है। दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान खुर्शीद ने यह बात कही। उन्होंने यह स्पष्ट तौर पर समझाने की कोशिश की कि खड़गेजी भी हमारे नेता हैं और राहुल गांधी भी हमारे नेता हैं। खड़गेजी को हम सबने मिलकर चुना है। वो पार्टी के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। खड़गेजी भी हमारे नेता हैं। उनके इस बयान को ऐसे बताया जा रहा है कि वो खड़गेजी को नेता नहीं मानते हैं बल्कि गांधी परिवार के सदस्य को ही नेता मानते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करने के बयान पर विवाद हो गया था। भाजपा ने इस पर हमला बोला और सलमान खुर्शीद के बयान की निंदा की। इस पर सलमान खुर्शीद को सफाई देनी पड़ी कि उन्होंने भगवान राम से तुलना नहीं की है और ना ही मैं ऐसा कर सकता हूं। अब उनके दूसरे बयान पर भी विवाद खड़ा किया जा रहा है।

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- सच आ गया सामने
सलमान खुर्शीद के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ''सच सामने आ गया है। कांग्रेस चाटुकारिता और वंशवाद में विश्वास करती है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस अध्यक्ष कौन है, कमान सलमान खुर्शीद के अनुसार सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे को रिमोट कंट्रोल प्रेसिडेंट कहें या रबर स्टैंप प्रेसिडेंट?''

पार्टी का मुखौटा हैं खड़गे, बीजेपी सांसद का वार
वहीं, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने हमला बोलते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष सिर्फ काम के लिए चुना गया है, लेकिन असली नेता तो गांधी परिवार है। तो यह स्पष्ट हो जाता है कि खड़गे जी चेहरा नहीं, बल्कि पार्टी का मुखौटा हैं और कांग्रेस अपने नेताओं को धोखा देती है। बीजेपी सांसद ने एके एंटनी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ''एके एंटनी ने कहा कि कांग्रेस को 2014 में मुस्लिम समुदाय के प्रति झुकाव के कारण हार का सामना करना पड़ा था। यह साबित करता है कि कांग्रेस हिंदुओं का समर्थन पाने के लिए नाटक करती है और हिंदू वोट पाने के बाद, हिंदू तालिबान, पाकिस्तान… कांग्रेस के लिए आतंकवादी में बदल जाते हैं।''

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *