September 23, 2024

MCC ने दिया भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की मेजबानी का ऑफर

0

  मेलबर्न

 भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए मैच की सफलता को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) इन दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करना चाहता है. MCG  का प्रबंधन देखने वाले एमसीसी और विक्टोरिया की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से बातचीत की.

एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने अक्टूबर में यहां खेले गए टी20 विश्व कप मैच की जबर्दस्त सफलता को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के आयोजन में दिलचस्पी दिखाई है. इन दोनों देशों के बीच खेले गए इस मैच में 90 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित थे.

MCG में हो सकती है तीन मैचों की टेस्ट की सीरीज

फॉक्स ने एसईएन रेडियो से कहा, 'निश्चित तौर पर MCG में लगातार तीन टेस्ट मैचों का आयोजन शानदार होगा. हर बार स्टेडियम खचाखच भरा होगा. हमने इस बारे में जानकारी ली है. हमने इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है. मैं जानता हूं कि (विक्टोरिया) सरकार ने भी ऐसा किया है. मैं जानता हूं कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच यह बेहद जटिल है इसलिए मेरा मानना है कि संभवत: यह बहुत बड़ी चुनौती है.'

फॉक्स ने कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बारे में आईसीसी से बात करता रहेगा और इस पर जोर देता रहेगा. जब आप दुनिया भर में कई स्टेडियमों को खाली देखते हैं तो ऐसे में मुझे लगता है खचाखच भरा स्टेडियम और वहां का माहौल खेल के लिए बेहतर होगा.'

भारत-पाकिस्तान के बीच 15 साल से नहीं हुई सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज आखिरी बार 2007 में खेली गई थी. इसके बाद उनका सामना आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में ही हुआ है. पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अगले चक्र में 2023 में एमसीजी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलना है.

फॉक्स को उम्मीद है कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के इस मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के मैच की तरह ही स्टेडियम खचाखच भरा होगा. उन्होंने कहा, 'जिस तरह का माहौल भारत और पाकिस्तान के उस मैच में था, मैंने वैसा माहौल एमसीजी में पहले कभी नहीं देखा था. प्रत्येक गेंद के बाद शोर उठना अभूतपूर्व था. लोगों ने अपने परिवार और बच्चों के साथ इसका पूरा लुत्फ उठाया था.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *