एक्शन में CM शिवराज: दो जनवरी को बुलाई हाईप्रोफाइल बैठक, प्रशासनिक कसावट के संकेत, मंत्रियों वर्चुअली होंगे शामिल
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल को देखते हुए अगले साल के पहले दिन से ही प्रशासनिक कसावट चुस्त करने के संकेत दिए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने दो जनवरी को शाम चार बजे मुख्यमंत्री निवास पर एक हाईप्रोफाइल बैठक बुलाई है। इसमें सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। जिलों के अधिकारियों को वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष और डीजीपी, संभागीय कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी, आईजी, डीआईजी, पुलिस कमिश्नरों को भी वर्चुअल मौजूद रहने को कहा गया है। जो मंत्री भोपाल नहीं आ सकते, उन्हेंं भी वर्चुअल जुड़ने को कहा गया है।
इस समय सीएम लगातार बैठक कर रहे हैं। साथ ही लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं। आज ही उन्होंने निवाड़ी जिले दौरे के दौरान कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरछा तहसीलदार को हटाने के निर्देश दिए। इससे पहले भी कई अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। साथ ही समीक्षा बैठक के दौरान कई अफसरों को फटकार भी लगा चुके हैं।