महानगरों की तर्ज पर तैयार होगा राहतगढ़ का अत्याधुनिक बस स्टैंड : राजस्व मंत्री राजपूत
भोपाल
राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने सागर के राहतगढ़ विकासखंड में 9 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले अत्याधुनिक बस स्टैंड का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर के विकास की प्रथम सीढ़ी परिवहन है। राहतगढ़ को महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। बस स्टैंड से इसकी शुरूआत की जा रही है।
मंत्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ में करोड़ों रूपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड तैयार किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों के लिए यात्री प्रतीक्षालय, व्यवसाय कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा। जो दुकानदार बस स्टैंड से विस्थापित होंगे, उनको प्राथमिकता के साथ व्यवसाय कॉम्प्लेक्स में स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्व सुविधा युक्त रेस्ट हाउस भी अन्यत्र निर्मित किया जायेगा।
मंत्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ विदिशा चौराहे से रेस्ट हाउस बस स्टैंड तक सड़क बनाई जा रही है, जिसमें अत्याधुनिक लाइटिंग की जा रही है और सड़क के दोनों ओर पौधा-रोपण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहतगढ़ में बन रहे खेल परिसर स्टेडियम का नाम लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल होगा। बस स्टैंड का नाम सभी की सहमति से रखा जाएगा। मंत्री राजपूत ने समस्त राहतगढ़ वासियों से कहा कि आप सभी उस जगह को चिन्हित करें, जहाँ की दिल से लिखा जा सके 'आई लव राहतगढ़'। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।