November 23, 2024

विश्व हिंदू परिषद 2024 तक एक लाख गांवों में समितियों बनाएगी,हिंदू विरोधी शक्तियों से निपटने योजना तैयार करेगा

0

भोपाल

विश्व हिंदू परिषद 60 वर्ष पूर्ण होने पर 2024 तक एक लाख से अधिक गांवों में समितियों का निर्माण करेगी। साथ ही अगले एक साल में विश्व हिंदू परिषद मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, धर्मांतरण, लव जिहाद, मुस्लिम घुसपैठ, जनसंख्या असंतुलन, बढ़ती इस्लामिक जिहादी हिंसा एवं गौ हत्या रोकने को लेकर तेजी से काम करेगा। इसके साथ ही परिषद हिंदू विरोधी विघटनकारी शक्तियों से निपटने, सामाजिक समरसता एवं एकात्मता को बढ़ाने वाले कार्यों की गति बढ़ाने की योजना भी तैयार करेगा।

देशभर में हिंदुओं की स्थिति, उनकी चुनौतियों तथा निपटने के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। विहिप मजहबी कट्टरता, चुनौती एवं समाधान विषय पर प्रस्ताव पारित करने पर भी विचार कर रही है। यह जानकारी विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने पत्रकारों से चर्चा में दी। उन्होंने इंदौर में दो जनवरी तक चलने वाली विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति व प्रन्यासी मंडल की बैठक को लेकर कहा कि परिषद का हित चिंतक अभियान नवंबर माह में चला जिसमेंं 72 लाख से अधिक हित चिंतक बने हैं। इसमें 15 लाख से अधिक महिलाएं एवं 35 लाख से अधिक युवा शमिल हैं। अभियान के तौर पर परिषद के लोग 1.23 लाख गांवों तक पहुंचे हैं। बैठक में इस अभियान पर विचार होगा। इंदौर में हो रही बैठक में देश-विदेश से 350 से अधिक प्रांत स्तर और उनसे ऊपर के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। कई राज्यों से आए कार्यकर्ता अपने राज्यों की वर्तमान स्थिति व हिंदू समाज की विभिन्न परिस्थितियों से अवगत कराते हुए किए गए और आगामी 6 माह की कार्ययोजना बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *