पंचायत उप चुनाव: नौ पदों के लिए नौ जनवरी को होगा मतदान
रायपुर
रायपुर जिले के चारों विकासखंडो में खाली पंचायत प्रतिनिधियों के पदों को भरने के लिए उप चुनाव 9 जनवरी को होगा। जिले में 21 पंचायत प्रतिनिधियों के पद खाली है। इनमें 15 पंच, 5 सरपंच और 1 जनपद सदस्य का पद शामिल है। इन खाली पदों पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की प्रक्रिया की जा रही है। इन पदों पर निर्वाचन के लिए नामांकन के बाद अभ्यर्थी 26 दिसंबर तक नाम वापस ले सकते थे। तय निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नामांकन दाखिल करने के तिथि तक 4 पंच और 1 सरपंच पद के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने पर्चा नही भरा। पंच के 7 पदों पर अभ्यर्थियों का निर्विरोध निर्वाचन होना सुनिश्चित हो गया है।
स्थानीय निर्वाचन प्रभारी श्रीकति सिम्मी नाहिद ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के तय कार्यक्रम अनुसार जिले में चार पंच पदो, चार सरपंच पदों और एक जनपद सदस्य पद के लिए 9 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। इन पदों के लिए मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद यदि जरूरी हुआ तो मतगणना मुख्यालय में होगी। निर्वाचन के लिए कुल 09 रूट निर्धारित किये गए है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कु. ज्योति गुगेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग.राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।