November 22, 2024

लामिनी पार्क पक्षी विहार का 26 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

0

जगदलपुर

जिला मुख्यालय के करीब लामिनी पार्क में अब देश विदेश के पक्षी देख सकेंगे। लामिनी पार्क में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से एवियरी का निर्माण करवाया जा रहा है। जहां 35 प्रजाति के पक्षी शुरूआत में लाए जाएंगे, इसके बाद धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। पार्क के डेढ़ एकड़ परिसर में इस पक्षी विहार का निर्माण किया जा रहा है, 90 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा और 15 मीटर ऊंचा पक्षियों का यह आशियाना बस्तर संभाग का पहला चिड़िया घर होगा। इसके भीतर ही टनल बनाई जाएगी, जिससे होकर पर्यटक सुंदर चिड़ियों का दीदार नजदीक से कर सकेंगे। आगामी 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां शुरू होने वाली एवियरी का उद्घाटन करेंगे।

इसके साथ ही अलग-अलग प्रजाति के बैंबू सेटम भी लगाए जा रहे हैं जिसमें देशभर के बांस की प्रजातियां लगाई जा रही है। इस पार्क को पर्यटक केंद के रूप में विकसित किया जा रहा है। वन विभाग ने वर्ष 2016 से इसका विकास का कार्य शुरू किया है। पूरे बस्तर संभाग में यह इकलौती एवियरी होगी खास बात यह है कि संरक्षित सूची में शामिल होने की वजह से इसमें बस्तर की पहाड़ी मैना नहीं रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *