September 22, 2024

नगर परिषद के समस्य वाहनों का बीमा हुआ खत्म, जिम्मेदारअधिकारी को जानकारी होने के बाद भी साधे चुप्पी

0

मंडला
मंडला जिले के तहसील निवास नगर परिषद के अंतर्गत बेख़ौफ़ दौड़ रहे वाहनों का बीमा खत्म हो गया है और यहां पदस्थ जिम्मेदार प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकेश कुम्हरे को जानकारी होने के बाद भी चुप बैठे हुए है क्या ये कोई भारी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है खुद नियम की बाते करने वाले आखिरकार नियम विरुद्ध काम कर रहे है शाशन के द्वारा निकाय को करोड़ो रूपये प्रदान किए जा रहे है उसके साथ साथ भवन,नल,राजस्व,आदि से टैक्स भी निकाय ले रही है फिर भी वाहनों का बीमा न कराया जाना समझ के परे है ।जानकारी के अनुसार निकाय के पास वर्तमान समय मे 4 कचरा संग्रह करने वाले ऑटो ,दो टेक्टर,2 दमकल वाहन है सभी का बीमा खत्म हो गया है और जिम्मेदार मौन बैठे है ।

रोजाना चल रहे वाहन
बता दे कि कचरा सग्रह करने वाले  4 ऑटो रोजाना हर वार्ड में घर घर जाकर कचरा सग्रह कर रहे है कभी भी अगर ऑटो के सामने कोई नागरिक या बच्चा सामने आ जाये और कोई भीषण घटना हो जाये तो इसका जबाबदार कौन होगा वही नगर परिषद के 2 टेक्टर जो रोजाना पानी के टैंकर या ट्राली लेकर चलते देखे जा सकते है वो भी बिना के बेख़ौफ़ दौड़ रहे है उसके बाद भी निवास नगर परिषद में बैठे अधिकारी का चुप्पी साधे रहना समझ कर परे है ।जानकारी के अनुसार  नई परिषद गठन होने के पहले ही कुछ वाहनों का बीमा खत्म हो गया है उसके बाद भी अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया गया ।

दमकल दौड़ती है बहुत तेज
बता दे कि अगर कही आग जनी घटना हो जाती है तो दमकल वाहन बहुत तेजी से लेकर जाना पड़ता है अगर इस समय कोई घटना घट जाए तो इसका पूरा दोष किस पर आएगा ।वही अगर कभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाए तो बिना बीमा के कोई क्लेम्प तक नही मिलेगा और उसका भुगतमान नगर के लोगो को और नगर परिषद को उठाना पड़ेगा इन सब की जबाबदेही सीएमओ की होती है उसके बाद भी इनका ध्यान न देना यह सावित करता है कि ये अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह है और इनको सरकारी संपत्ति से कोई मतलब नही है   ।

इन का हुआ बीमा खत्म
देखा गया कि नगर परिषद के ऑटो क्रमांक एमपी 51 एल ए 830 , ऑटो क्रमांक एमपी 51 एल ए 831,ऑटो क्रमांक एमपी 51 एल ए 671 ,ऑटो क्रमांक एमपी 51 एल ए 672 एमपी 51एए 1400 का बीमा खत्म हो चुका है साथ ही दमकल वाहन भी बिना बीमा के बेख़ौफ़ दौड़ रही है ।सूत्रों का यह भी कहना है कि नगर परिषद के एक या दो वाहन सायद आरटीओ में रजिस्टर्ड भी नही है जो चल रहे है ।अगर इन वाहनों से कभी कोई हादसा हो जाता है तो इसका जबाब दार कौन होगा ।

इनका कहना है
–जानकारी आपसे लगी है कि हमारी परिषद में चल रहे वाहनों का बीमा हमारी परिषर गठन के पहले  खत्म हो गया था तो सीएमओ की जबाबदारी होती है बीमा खत्म होने के एक दिन पहले  बीमा कराना था ।यह लापरवाही है मैं कल दिखवाता हूँ।
बसंत चौधरी उपाध्यक्ष नगर परिषद निवास

मेरे पास वाहनों का प्रभार अभी अभी आया है और मेरे द्वारा सीएमओ साहब को जानकारी दे दी गई है कि वाहनों का बीमा खत्म हो गया है ।
संतोष रजक  वाहन प्रभारी नगर परिषद निवास

वाहनों का बीमा होना जरूरी है बिना बीमा के वाहन नही चलना चाहिए।
आर के कुर्वेति परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण मंडला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed