November 22, 2024

पिपरिया मडई का आगाज 31दिसंबर से निवास क्षेत्र की सबसे बड़ी और प्रशिद्ध मडई लो आ गई बहुप्रतीक्षित पिपरिया मड़ई

0

मंडला
मंडला जिले के विकासखंड मुख्यालय निवास पिपरिया क्षेत्र में पुराने व नये वर्षों को जोड़ने वाली मड़ई का आगाज 31 दिसंबर से होने जा रहा हैं जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं बताया गया की  पिपरिया मड़ई  की प्रतीक्षा आसपास के अंचलों के निवासियों को दीपावली के बाद से ही शुरु हो जाती है.

पिपरिया मड़ई के आते आते पचास से भी अधिक मड़ई हो चुकी होती हैं फिर भी पिपरिया मड़ई की रंगत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आती. अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी मड़ई होने के कारण इस मड़ई को लेकर मंडला के  साथ-साथ जबलपुर, डिंडौरी उमरिया,सहडोल, अनूपपुर  आदि जिलों के व्यापारियों में भी खासा उत्साह रहता है जिसके लिये वे खास तैयारियां करते हैं.  

दर्जनों गांवों से आतीं हैं चंडियां….
ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक दिनेश चौकसे ने बताया कि वर्षों से यहां आसपास के निवास, पिपरिया, मोहगांव, जवैधा, बम्हनी, बालपुर सिवनी, मवई, हिरनाछापर,  सिंगपुर, जुझारी आदि गावों से दर्जनों चंडियां लेकर ग्रामवासी मांदर, व बाजों की थाप में नाचते गाते मड़ई ब्याहने पहुंचते हैं और चंडी माता का पूजन कर निरोग होने के साथ-साथ  सुख- समृद्धि का आशिर्वाद ग्रहण करते हैं.

गर्म कपड़ों के क्रय विक्रय के लिये प्रसिध्द…….  
यूं तो मड़ई में चाट-फुल्की, चाय -नास्ता, जलेबी -मिठाई, बिंदी – चूड़ी, झूले आदि सभी प्रकार का भरपूर व्यापार होता है किंतु सबसे ज्यादा व्यापार तो गर्म कपड़ों का ही होता है मड़ई का आयोजन  दिसंबर के अंतिम दिनों में होता है जब ठंड भी चरम में होती है, कहीं  पाला पड़ रहा होता है तो कहीं खर्रा गिर रहा होता है ऐसे समय में गरम कपड़ों की महती आवश्यकता महसूस होने लगती है उसी समय मड़ई में गरम कपड़ों के व्यापारियों की उपस्थिति लोगों को खरीदी करने हेतु आकर्षित करती है जहां लोग अपनी आवश्यकता और आर्थिक स्थिति के अनुसार कंबल , रजाई, गरम बनियान, शाल, टोपा, मफलर आदि की खरीदी करते हैं. लोगों का आकर्षण भेड़ के बालों से निर्मित ऊन से बने कंबल की ओर ज्यादा रहता है चूंकि इस तरह के कंबल बहुत ही कम स्थानों में मिलते हैं जो कि कड़ी से कड़ी ठंड में भी कुछ ही मिनटों में आपको पसीने से तर करने क्षमता रखते हैं.

दो दिन की मड़ई को पड़ते हैं चार दिन भी कम……..  कहने  को  तो  यह मड़ई दो दिवसीय होती है किंतु अपनी ख्याति और महत्व के कारण चार दिनों से भी ज्यादा दिनों तक चलती रहती है प्रथम दिन पूजन अर्चन के बाद मुख्य चंडी को स्थापित किया जाता है और दूसरे दिन समापन के साथ मड़ई के समापन की भी औपचारिक घोषणा कर दी जाती है किंतु इसके बाद भी अगले दो दिनों के बाद भी लोगों का आना जाना लगा रहता है.

मनोरंजन के साधन…
मड़ई को और आकर्षित बनाने  में मनोरंजन के साधन  मौत का कुआ ,सुपर ड्रागंन झूला,क्रॉस झूला,काला जादू,सर्कस,रिकॉडिंग डांस,आक्सीय झूला,नाव झूला आदि भी बहुत बडा महत्व होता है जो ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र होते हैं.

मड़ई के लिये होती है वापिसी….  तहसील क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त साधन न होने कारण अपने जीविकोपार्जन के लिए अन्य राज्यों में पलायित ग्रामीणों के लिये यह घर वापिसी का भी बहाना होता है. सभी अपने अपने घर आकर सगे संबंधियों के साथ मिलकर कुछ समय बिताने का समय मिल जाता है.

चाक चौबंद व्यवस्था
मड़ई में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिये पुलिस प्रशासन पहिले से ही पर्याप्त व्यवस्था कर ली है तो वहीं स्थानीय निकाय ग्राम पंचायत पिपरिया के द्वारा भी दुकानों के लिये पर्याप्त स्थान की व्यवस्था के साथ-साथ  व पेय जल की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. वही निवास थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने भी मड़ई स्थल का निरीक्षण किया हैं साथ ही लोगो से शांति व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *