September 22, 2024

सफलता की कहानी राशन आपके ग्राम योजना से पंकज परस्ते गांव-गांव में पहुंचा रहा है राशन

0

डिंडौरी
ग्राम कला पड़रिया जनपद पंचायत डिंडौरी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना राशन आपके ग्राम योजना के माध्यम से गांव-गांव मे राशन पहुंचा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले जिन उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता था, उनके लिए यह योजना मददगार बनी है।  पंकज वाहन में राशन लेकर लेकर गांव-गांव और मजरे टोलों में उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करा रहा है। अब उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिए दूसरे गांवों में नहीं जाना पड़ रहा है। इससे समय की बचत हो रही है।  गांव में ही सुविधाजनक रूप से राशन उपलब्ध हो रहा है। डिंडौरी जिले के विकासखण्डों में राशन आपके ग्राम योजना के तहत गांव-गांव में राशन पहुंचाया जा रहा है। जनजातीय युवाओं के वाहनों को ही राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनजातीय युवाओं के लिए बैंको से ऋण स्वीकृत कराए गए है, जिसकी गारंटी प्रदेश सरकार ने ली है। इससे जनजातीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध हुआ है।

 पंकज परस्ते ने बताया कि वह शिक्षित बेरोजगार युवक था, उसके पास रोजगार का कोई साधन नहीं था। उसने स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की है, वह नौकरी की तलाश में था, नौकरी नहीं मिलने से वह खेतीबाड़ी का काम करता था। उसने बताया कि उसे सूचना मिली की मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए युवाओं को वाहन भी दी जाएगी। उसने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई राशन आपके ग्राम योजना के तहत राशन वाहन के लिए उसका चयन हुआ। शासन द्वारा वाहन के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है, जिसकी गारंटी प्रदेश सरकार के द्वारा ली गई है। वह उचित मूल्य की दुकानों से राशन लेकर 14 गांव के खाद्यान्न उपभोक्ताओं को राशन दे रहा है। बैंक में वह प्रतिमाह नौ हजार पाँच  सौ रूपए की किश्त जमा कर रहा है। उसने बताया कि उसे प्रतिमाह 7 से 8 हजार रूपए की आमदानी हो रही है।  पंकज परस्ते को इस प्रकार से राशन आपके ग्राम योजना से रोजगार मिला है। इससे वह बहुत प्रसन्न है और उसने मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *