November 22, 2024

आज बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए एक चौपाल लगाई

0

आज बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए एक चौपाल लगाई तहसीलों कार्यालय पलेरा के बाहर आयोजित की। किसान नेता ने किसानों की समस्याएं सुनते ही कई आवेदन किसानों ने प्रस्तुत किए। प्राप्त आवेदनों के आधार पर श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम डॉ अवंतिका तिवारी तहसीलदार पलेरा को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया कि रविंद्र कुमार वेडिया तनय परमलाल उम्र 33 वर्ष निवासी घूरा खास तहसील पलेरा द्वारा एक शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि ग्राम घूरा निवासी तहसील कार्यालय मै  पदस्थ चौकीदार पूरन बंशकार के द्वारा नामांतरण के नाम पर अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया कि ₹2000 कंप्यूटर ऑपरेटर,₹2000 पटवारी को देना है यानी टोटल ₹4000 की राशि ली गई। वही रविंद्र कुमार किसान ने कहा है कि मैं लगातार तीन-चार माह से परेशान हो रहा हूं लेकिन मेरा नामांतरण नहीं किया जा रहा है। अतः मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर महोदय से मैं निवेदन कर रहा हूं कि हमारा नामांतरण कराया जाए एवं जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाए एवं उन्हें पद से निलंबित किया जाए। वही शिकायतकर्ता रामसेवक तनय शोभाराम बंशकार निवासी बम्होरी कला ने बताया कि दिनांक 28/11/2022 की घटना है मेरे पुत्र रोहित बंशकार उम्र 18 वर्ष को राहुल तनय राजू बंशकार निवासी बम्होरी कला मेरे पुत्र को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया। एवं दिनांक 29/12/2022 को मेरे पुत्र की डेड बॉडी स्टैंड पर डाली हुई मिली तब मैंने इसकी सूचना आवेदन प्रस्तुत करते हुए थाना प्रभारी बम्होरी कला नीतू खटीक को दी। मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पीएम भी कराया गया। इसके बाद कार्रवाई ना होने पर दिनांक 02-12-2022 को  पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ को आवेदन प्रस्तुत किया। तब भी न्याय नहीं मिला। इसके बाद दिनांक 13/12/ 2022 को जनसुनवाई मैं पुनः पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ को आवेदन प्रस्तुत किया। परंतु आज दिनांक तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। वही रामसेवक ने न्याय की गुहार लगाते हुए। बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारियों एक आवेदन प्रस्तुत करते हुए न्याय की मांग की। इसी मांग को लेकर किसानों को न्याय दिलाने के लिए बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी के नाम डॉ अवंतिका तिवारी तहसीलदार पलेरा को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की मांग की न्याय ना मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। वही किसान नेता दिनेश कुमार निरंजन के द्वारा कहा गया कि यदि जल्द से जल्द हमारे इन किसान भाइयों के काम नहीं किए जाते हैं एवं दोषियों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो इस घटना के प्रकरण की शिकायत मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी के सामने प्रस्तुत करेंगे। एवं न्याय की मांग करेंगे और दोषियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे वही किसान नेता नीरज यादव उर्फ राजा भैया युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यदि जल्द से जल्द किसान भाइयों की मांगे पूरी नहीं की जाती हैं एवं दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई रोड चक्काजाम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।  ज्ञापन सौंपते समय  मुख्य रूप से दिनेश वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट सत्येंद्र प्रकाश खरे, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन चढ़ार, तहसील अध्यक्ष पलेरा ठाकुरदास अहिरवार, रविंद्र कुमार बेड़िया घूरा किसान, राम सेवक बम्होरी कला, रामकुवर बंशकार, गुमनी बाई बंशकार , घोष साहब बम्होरी कला, प्रभु दयाल रैकवार समाज सेवी, आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *