तेन्दुए के शिकार में शामिल वारंटी एवं मुख्य ईनामी आरोपी गिरफ्तार
भोपाल
म.प्र. स्टेट टाईगर स्ट्राइक फोर्स इन्दौर द्वारा वन परिक्षेत्र इन्दौर में एक वन्य-प्राणी तेन्दुए के शिकार में शामिल वारंटी एवं मुख्य ईनामी आरोपी मोहनलाल डाबी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल इन्दौर भेजा गया है। मुख्य आरोपी पर पाँच हजार रूपए का इनाम घोषित था। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) जे.एस. चौहान ने बताया कि 10 जुलाई 2020 को वन अमले को एक घायल तेन्दुए की सूचना मिलने पर रेस्क्यू कर वन विहार भोपाल लाया गया था। तेन्दुए के मस्तिष्क और अन्य भाग में 46 नग लोहे के छर्रे होना पाए गए।
टाइगर रिजर्व द्वारा प्रकरण की विवेचना के बाद घायल तेन्दुए के शिकार में संलिप्त 4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया था।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से जीवित वन्य-प्राणी कछुआ, जंगली सुअर के 6 नग जबड़े और 2 बन्दूक जप्त की गई। प्रकरण में कुल 6 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रकरण में विवेचना जारी है।