September 22, 2024

भारत के लिए श्रीलंकाई टीम ने भरी उड़ान, यहां जानें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

0

 नई दिल्ली
भारत के आगामी दौरे के लिए दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम शनिवार को रवाना हुई। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। नए साल पर यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के जरिए शुरुआत करेगी। श्रीलंका को भारत दौरे पर तीन मैच की टी20 सीरीज के अलावा इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। श्रीलंका के भारत दौरे की शुरुआत 3 जनवरी को खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगी। भारत और श्रीलंका दोनों ने ही लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारत दौरे पर श्रीलंकाई टीम अपना आखिरी मैच 15 जनवरी को खेलेगी। कप्तान दासुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम कोलंबो में श्रीलंका मुख्यालय परिसर से रवाना हुई। श्रीलंका क्रिकेट ने टीम की रवानगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। प्रस्थान की अगुवाई में एक टीम फोटो ली गई, जबकि वानिन्दु हसरंगा ने स्थानीय प्रेस से बात की।

2022 में एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका टी20 में भारत को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी। 3 मैचों की सीरीज मुंबई, पुणे और राजकोट में खेली जाएगी जबकि वनडे गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। श्रीलंका ने 2022 में आखिरी बार भारत का दौरा किया था, यह दौरा टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा था। पिछली बार जब भारत घर में श्रीलंकाई टीम से भिड़ी थी तो उन्होंने टी20 और टेस्ट सीरीज में मेहमानों का सूपड़ा साफ किया था।

श्रीलंका ने भारत दौरे के लिए कुल 20 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है जो टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगे। इसमें दुशमंता चमीरा जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम गायब है। टी20 में टीम का उप-कप्तान वानिंदु हसरंगा को चुना गया है, वहीं कुसल मेंडिस वनडे में यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

दूसरी ओर, भारतीय टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नाम गायब है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करते हुए दिखाई देंगे, वहीं उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। वहीं रोहित चोट के बाद वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। वनडे टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *