September 22, 2024

यूपी पुलिस में एडीजी और डीजी के बीच में होगा एक और पद, महकमे में चल रही तैयारी

0

 लखनऊ 

यूपी पुलिस में एडीजी और डीजी के बीच में स्पेशल डीजी का पद सृजित करने की तैयारी चल रही है। यह पद सृजित होने पर सबसे पहले वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अफसरों को इस पद पर प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। इस बीच शासन ने दो को एडीजी, छह को आईजी तथा आठ को डीआईजी पद पर प्रोन्नत करने का आदेश शनिवार को जारी कर दिया। इसके साथ ही 31 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की तरफ से जारी आदेश के अनुसार वर्ष 1998 बैच के दो आईपीएस अफसरों भगवान स्वरूप श्रीवास्तव व अमित चंद्रा को पहली जनवरी 2023 से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पद पर प्रोन्नत किया गया है। दोनों की नई तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। इस बैच के अन्य आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश रिक्तियां उपलब्ध होने पर यथासमय अलग से जारी किए जाएंगे। वर्ष 2005 बैच के छह आईपीएस अधिकारियों रामकृष्ण भारद्वाज, उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, जे. रविन्द गौड़, दीपक कुमार, सुभाष चंद्र दुबे व अखिलेश कुमार को पहली जनवरी 2023 से आईजी पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है। इसी तरह वर्ष 2009 बैच के आठ आईपीएस अधिकारियों केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार साहनी, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवासिम्पी चनप्पा, दिनेश कुमार पी, मुनिराज जी और बबलू कुमार को पहली जनवरी 2023 से डीआईजी पद पर पदोन्नत किए जाने का आदेश जारी किया गया है। आईजी व डीआईजी पद पर प्रोन्नत इन अफसरों की तैनाती का आदेश अलग से जारी किया जाएगा।

डीजी रैंक में रिक्ति नहीं वर्ष 1990 बैच के यूपी में कार्यरत छह आईपीएस अफसरों संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या, एसएन साबत, अविनाश चंद्रा व डॉ. संजय एम. तरडे को पिछले वर्ष ही डीजी पद पर प्रोन्नत कर दिया गया था। हालांकि इसी बैच के एमके बशाल, तनुजा श्रीवास्तव, एसके माथुर, अंजू गुप्ता, सुभाष चंद्रा और प्रशांत कुमार अभी भी एडीजी पद पर कार्यरत हैं। डीजी पद पर रिक्ति न होने से उनकी प्रोन्नति रुकी हुई है। ऐसे में स्पेशल डीजी का पद सृजित होने पर इस बैच के आईपीएस अफसरों को प्रोन्नत किया जाएगा। इस बैच के दो आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। सूत्रों के अनुसार गृह विभाग के प्रस्ताव पर विभागीय प्रोन्नति समिति ने स्पेशल डीजी का पद सृजित किए जाने की संस्तुति की है। जल्द ही इस बारे में अंतिम फैसला हो सकता है।

31 आईपीएस को मिला सेलेक्शन ग्रेड
प्रमुख सचिव गृह की तरफ से जारी एक अन्य आदेश में वर्ष 2010 बैच के 31 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है। इनमें कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौरसिया, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चंदर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सत्येन्द्र कुमार, राठौड़ किरीट कुमार, शिवहरी मीना, शैलेष कुमार यादव, मिर्जा मंजर बेग, राहुल राज, शफीक अहमद, राधेश्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, जय प्रकाश, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायन, मनीराम सिंह, किरन यादव, सुरेन्द्र बहादुर, शहाब रशीद खां, एस. आनंद और राजीव नारायन मिश्र शामिल हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *