November 24, 2024

राजस्थान मं ट्रेन हादसा: 12 डिब्बे पटरी से उतरे; रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

0

जयपुर 

राजस्थान में सोमवार को सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर  गए. हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद जोधपुर से राहत ट्रेन मौके पर भेज दी गई है। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी गई है। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बांद्रा से जोधपुर आ रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस सोमवार अल सुबह पाली स्टेशन पहुंचने से पहले डिरेल हो गई। इस ट्रेन की 9 बोगियां पलट गई और 3 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घटना  की सूचना पर रेलवे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआर के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही जोधपुर से राहत ट्रेन मौके पर भेज दी गई है। जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे आज सुबह 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए। 

जोधपुर से गाड़ी को किया रवाना 
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई है और उच्च अधिकारी साइट पर पहुंच रहे हैं। मुख्यालय, जयपुर स्थित कंट्रोल रूम में विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अन्य उच्च अधिकारी स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. घटना में करीब 20 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों को चोट लगी है. फिलहाल, जोधपुर से राहत ट्रेन को मौके पर रवाना कर दिया गया है। इस ट्रेन के पहुंचने के बाद वास्तविक स्थिति सामने आएगी. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। डीएआरएम-एडीआरएम राहत बचाव गाड़ी के साथ मंडल के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. कंट्रोल कक्ष से इसकी मॉनेटरिंग की जा रही है।

हेल्पलाइन नंबर जारी
हेल्पलाइन नंबर जारी- रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जोधपुर हेल्पलाइन नंबर- 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646. पाली- 02932250324. इनके अलावा भी 138 और 1072 पर भी घटना की जानकारी ले सकते हैं.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *