राजस्थान में ट्रेन हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतरे; कई घायल
जोधपुर
बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर जानेवाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतर गए। घटना सोमवार सुबह करीब 3 बजे की है। यह हादसा राजकियावास और बोमाद्रा सेक्शन के बीच हुआ। हादसे में किसी की भी जान जाने की खबर नहीं है। जल्द ही कई सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं। जोधपुर से एक रिलीफ ट्रेन भी रवाना की गई है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर और दूसरे अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।
सीपीआरओ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने कहा, इस हादसे में ट्रेन के कुल 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। हालांकि किसी की जान जाने की जानकारी अब तक नहीं मिली है। फंसे हुए लोगों को निकालकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों और परिवारवालों के लिए हेल्पलाइन भी जारी की गई है।
हेल्पलाइन के नंबर हैं- जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324 . इसके अलावा यात्री 138 औऱ 1072 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं। हादसे के बाद इस रूट की चार ट्रेनों को फिलहाल डाइवर्ट किया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।