November 28, 2024

माॅडल स्कूल के प्राचार्य श्री सिसोदिया को सेवा निवृत्त होने पर दी विदाई

0

धार
अपने सेवाकाल में शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके श्री सोमला सिसोदिया, ए.डी.पी.सी. एवं पूर्व प्रभारी प्राचार्य मॉडल स्कूल धार में पदस्थ रहते हुए अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर  दिनांक 30/12/2022 को सेवानिवृत्त हुए।जिनका गरिमामय विदाई समारोह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी धार व मॉडल स्कूल धार द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय मॉडल स्कूल धार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  केशव वर्मा, सहायक संचालक द्वारा की गई। मुख्य अतिथि महेन्द्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी धार रहे। विशेष अतिथि के रूप में जी. एस. चौहान प्राचार्य सी.एम. राईज स्कूल नागदा एवं श्रीमती माधुरी घुरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बदनावर मंचासीन रहे। विभागीय विदाई की इस घड़ी को पारिवारिक स्वरूप देते हुए श्रीमती सिसौदिया को भी मंच पर स्थान दिया गया।

कार्यक्रम में जिले की शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य, रमसा द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों की अधिक्षिकाए , जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टाफ, मॉडल स्कूल धार के समस्त स्टाफ, अन्य अधिकारी / कर्मचारियों व श्री सिसोदिया के करीबी रिश्तेदारो की उपस्थिति में यह गरिमामय विदाई समारोह आयोजित हुआ।

डी.ई.ओ. महेन्द्र शर्मा ने सेवानिवृत हो रहे श्री सिसोदिया का शॉल श्रीफल भेंट कर हार फूलमाला से स्वागत सम्मान किया एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया, जिसका वाचन श्रीमती अरुणा बोड़ा मेडम द्वारा किया गया।

मॉडल स्कूल की और से भी शॉल श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंटकर, हार फूलमाला से स्वागत किया, अभिनन्दन पत्र का वाचन प्रभारी प्राचार्य श्री रमेशचंद्र फूलमाली द्वारा किया। उपस्थित प्राचार्यों, हॉस्टल वार्डनों, विभाग एवं मॉडल स्कूल के स्टाफ सहित रिश्तेदारों ने शॉल श्रीफल हार फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया व उपहार भेट किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री केशव वर्मा ने ए.डी.पी.सी. श्री सोमला सिसोदिया के जिला स्तरीय नेतृत्व, समग्र के जटिल प्रक्रिया को सुव्यवस्थित क्रियान्वयन व उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला व प्रशंसा की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र शर्मा द्वारा भी ए.डी.पी.सी श्री सोमला सिसोदिया की कार्यशैली, व्यवहार, कार्यों व उपलब्धियों की सराहना व प्रशंसा की। अन्य वरिष्ठों ने श्री सिसोदिया सर के सेवाकाल के बारे में बताया। आभार प्रदर्शन श्रीमती सरोज जैन मेडम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने सहभोज किया। फिर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं मॉडल स्कूल धार के स्टॉफ द्वारा श्री सिसोदिया को ढोल ढमाकों के साथ विदा किया गया। इस भावभीनी विदाई के अवसर पर आत्मविभोर होते हुए श्री सिसोदिया द्वारा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, साथियों एवं सहयोगियों का दिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी प्राचार्य श्री रमेश चंद्र फुल माली द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *