जमीन को लेकर दो गुटों में चले लाठी-डंडे, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर भी किया हमला, दरोगा का सिर फटा
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। जब मामला सुलझाने पुलिस पहुंची तो उस पर भी हमला बोल दिया। जिसमें दरोगा का सिर फट गया। फोर्स के साथ सीओ के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। वहीं देर रात छापेमारी कर पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।
ये मामला करारी थाना क्षेत्र के अर्का महावीरपुर गांव का है। केशव प्रसाद और ज्ञान प्रसाद शुक्ला के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। कोर्ट के एक आदेश के बाद सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। एक-दूसरे को लाठी-डंडे और लोह के रॉड से हमला बोल दिया। जानकारी होने पर अर्का चौकी के इंचार्ज अजीत उपाध्याय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही एक पक्ष आक्रोशित हो गया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें चौकी इंचार्ज जख्मी हो गए। उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटे आई।
चौकी इंचार्ज अजीत उपाध्याय ने वायरलेस से मदद मांगी तो वहां सीओ फोर्स के साथ पहुंचे। जिसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। वहीं देर रात पुलिस ने छापेमारी कर एक संदिग्ध संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस घटना पर सीओ सदर योगेद्र नारायण कृष्ण ने बताया कि जमान को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया था। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चौकी इंचार्ज को जिला अस्पताल भेजा गया है।