September 24, 2024

CM ने विधायकों को दिया टास्क,150 हितग्राहियों से रोज करनी होगी बात

0

भोपाल

प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के सभी विधायकों को टास्क दिया है कि वे रोज अपने क्षेत्र के कम से कम डेढ़ सौ ऐसे हितग्राहियों से बात करें जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा है कि जिन लोगों का फीडबैक निगेटिव है, उनकी नाराजगी की वजह जानने की कोशिश करें और बताएं कि इसके लिए सरकार को क्या सुधार करने की जरूरत है?

.सितम्बर और अक्टूबर 2022 में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत फ्लैगशिप योजनाओं के साथ केंद्र व राज्य सरकार के कार्यक्रमों के 83 लाख हितग्राहियों के नामों को चिन्हित करने के बाद अब सरकार का फोकस इस बात पर है कि सभी हितग्राहियों से मंत्रियों और विधायकों का संवाद हो। इसी कड़ी में सीएम चौहान मंत्रियों को पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि वे प्रभार के जिलों और अन्य सरकारी कार्यक्रमों में प्रवास के दौरान योजनाओं के हितग्राहियों से बस्तियों में जाकर बातचीत करें ताकि उनकी समस्याएं पता लगें और उन्हें अहसास कराया जा सके कि बीजेपी की सरकार ने उनके लिए क्या किया है? अब विधायकों को भी इस काम में लगा दिया गया है। विधायकों से पिछले दिनों हुए वन टू वन के अलावा मुख्यमंत्री से होने वाली विधायकों की बैठक में विधायकों को हितग्राहियों से बात करने के लिए कहा जा रहा है।

लैंडलाइन से करें बात
सूत्रों के अनुसार विधायकों से कहा गया है कि वे हितग्राहियों से बात करने के लिए लैंडलाइन फोन का या ऐसे मोबाइल का उपयोग करें जो इनकमिंग मुक्त हो। यानी उस नम्बर से सिर्फ कॉल किया जा सके। ऐसा होने पर हितग्राही एक बार फीडबैक के लिए बात करने पर बार-बार फोन नहीं करेगा। विधायकों से कहा गया है कि बातचीत के दौरान पीएम आवास योजना, गरीब कल्याण योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वामित्व योजना के अलावा तीर्थ दर्शन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, संबल योजना समेत अन्य सभी योजनाओं पर चर्चा की जाए और परेशानियों के बारे में जानकारी ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *