अफसरशाही : चोरी गए सामान का चार्ज लेने अफसर पर बना रहे दबाव
भोपाल
राजगढ़ जिले में अफसरशाही का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कृषि विभाग के उपसंचालक ने जिले के एक फार्म हाउस से चोरी गई सामग्री का चार्ज लेने के आदेश अधीनस्थ अधिकारी को दिए हैं। अब अधिकारी इस बात को लेकर परेशान है कि जो संपत्ति चोरी हो गई है उसका चार्ज वह कैसे ले सकता है? इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान और कृषि विभाग के संचालनालय तक शिकायत पहुंची है।
यह पूरा मामला सारंगपुर में कृषि फार्म हाउस से संबंधित बताया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार 200 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस में कृषि मशीनरी और उपकरणों की चोरी करीब दो साल पहले हो गई थी। इसके बाद यह मामला थाने भी पहुंचा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। विभाग के उपसंचालक द्वारा भी इसकी जांच के लिए कहा गया था पर चोरी गई संपत्ति का पता नहीं चला। इस बीच पिछले माह यहां के कृषि प्रक्षेत्र अधीक्षक आरएस शर्मा रिटायर हुए तो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को इसका चार्ज लेने के लिए कहा गया। इस अधिकारी ने चोरी हुए सामान का चार्ज लेने में आपत्ति की तो उसे ऐसी सामग्री की लिस्टिंग करने और कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। बताया जाता है कि लिस्टिंग के बाद यहां से गायब लाखों रुपए की सामग्री की सूची उप संचालक को सौंप दी गई है लेकिन अधिकारी इस मामले में चोरी गई संपत्ति का चार्ज लेने के लिए भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पर दबाव बना रहे हैं। इसके चलते इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय शिकायत की गई है। साथ ही कृषि विभाग के संचालनालय में भी सामग्री चोरी के मामले में कार्यवाही के लिए कहा गया है लेकिन जांच और जिम्मेदारी तय नहीं की जा रही है।