November 25, 2024

187 करोड़ रुपये की लागत से उज्जैन में बनेगा एयरपोर्ट

0

उज्जैन
प्रदेश की शिवराज सरकार राज्य के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है। धार्मिक नगरी उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने का एलान किया गया है। महाकाल महालोक के पास दताना हवाई पट्टी का विस्तार कर इसे हवाई अड्डे का स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए भूमि का अधिग्रहण, हवाई पट्टी की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाने एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा। उज्जैन के ही वाकणकर पुल के पास स्थाई हेलीपेड का निर्माण भी किया जाएगा और डीआरपी लाइन स्थित हेलीपेड के पास लाउंज बनाया जाएगा।

इन सभी निर्माण कार्यों के लिए 187 करोड़ 70 लाख 77 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने जा रही है, पिछले एक वर्ष से इसकी प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश के चुनिंदा शहरों को छोड़कर कहीं भी जेट प्लेन उतारे जाने योग्य हवाई पट्टी नहीं है। ऐसे में प्रदेशभर की हवाई पट्टियों का विस्तार कर उन्हें जेट प्लेन उतारने योग्य बनाया जा रहा है।

187 करोड़ रुपये की आएगी लागत

एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में 187 करोड़ 70 लाख 77 हजार रुपये की लागत आएगी। राज्य सरकार नया स्टेट जेट प्लेन भी खरीद रही है। प्रदेश के चुनिंदा शहरों को छोड़कर कहीं भी जेट प्लेन उतारे जाने योग्य हवाई पट्टी नहीं है। ऐसे में प्रदेशभर की हवाई पट्टियों का विस्तार कर उन्हें जेट प्लेन उतारने योग्य बनाया जा रहा है।

उज्जैन में भी होगी विमानों की लैंडिंग- शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्री महाकाल महालोक निर्माण के बाद उज्जैन में पर्यटन बढ़ा है। देश-विदेश के यात्री यहां आ रहे हैं, इसलिए उज्जैन में हवाई सुविधाएं बढ़ाई जा रही है, ताकि बड़े विमान भी सीधे यहां उतर सकें और यात्रियों को श्रीमहाकाल के दर्शन के लिए लंबी दूरी तय न करना पड़े। अभी विमान इंदौर में उतरते हैं, फिर उज्जैन में उतरेंगे।

इन जिलों में भी होगा हवाई पट्टियों का नवीनीकरण

राज्य शासन के विमानन विभाग के मुताबिक, दतिया जिले की हवाई पट्टी के नवीनीकरण के लिए दो करोड़ 42 लाख 14 हजार रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा रतलाम, नीमच, खरगोन, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला जिले में स्थित हवाई पट्टियों का नवीनीकरण और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *