September 24, 2024

वाणिज्य संकाय की प्रतिभाये हुई पुरष्कृत

0

अमरपाटन
शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन मे वाणिज्य विभाग द्वारा वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों का प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य ने  विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काट कर किया। तदोपरांत  माँ सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के आयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ सुबोध शुक्ला ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

वाणिज्य के विद्यार्थियों ने  पोस्टर, मेहंदी, रंगोली, वेस्ट से बेस्ट मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जो कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। प्रदर्शनी का आनंद प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने एक साथ लिया। वाणिज्य के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नृत्य, गायन, समूह गान, भाषण, कविता पाठ, मूक अभिनय आदि विभिन्न संस्कृतिक  कार्यक्रमो की रंग मंचीय प्रस्तुति की गई। जिसमे छात्र- छात्राओं ने अपनी कला और ज्ञान के मिश्रण का अद्द्भुत प्रदर्शन किया।

नशा मुक्ति पोस्टर प्रदर्शनी में सुनाक्षी मिश्रा को गोल्ड मैडल काजल दहिया ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पर्यावरण संरक्षण विषय मे आशीष तिवारी को गोल्ड मेडल, रानी कुशवाहा को सिल्वर मेडल तथा वाणिज्य विषय पर प्रभावशाली पोस्टर  चित्रण में स्नेहा नामदेव बीकॉम थर्ड ईयर गोल्ड मैडल तथा प्रियंका वेदांती एम कॉम थर्ड सेम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। रंगोली की प्रतियोगिता में मीनू पटेल ने गोल्ड मेडल एवं पूर्णिमा सिंह राठौड़ ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मेहंदी की प्रतियोगिता में अशोक विश्वकर्मा को गोल्ड मेडल तथा प्रतिभा सिंह बघेल को सिल्वर मेडल मिला। वेस्ट टू बेस्ट की प्रदर्शनी में  आदिती द्विवेदी और श्रजा गुप्ता को गोल्ड मेडल तथा हेमा पटेल को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मूक अभिनय के माध्यम से मोबाइल के दुष्प्रभाव को दिखाया गया।

महाविद्यालय के प्राध्यापको  कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने  कार्यक्रम में अपना फीडबैक, फीडबैक बोर्ड पर प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नृत्य में स्नेहा नामदेव, गायन में मुस्कान सिंह तिवारी, भाषण में उत्कर्ष तिवारी, कविता पाठ में मुस्कान त्रिपाठी को गोल्ड मेडल  प्राचार्य  एवं आइक्यूएसी प्रभारी  द्वारा प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ एस पी सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए विभाग के प्राध्यापक एवं छात्रों को कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामना दी। मंच संचालन रुखसार अली, सजल पाण्डेय  व प्रतीक्षा द्विवेदी ने किया।

कार्यक्रम मे आईक्यूएसी प्रभारी डॉ एस एन मिश्र,  प्रो अशोक त्रिपाठी, प्रो के एन मिश्र, डॉ बलराम दास, डॉ त्रिपुरान्तक शर्मा, डॉ गणेश अग्रवाल, प्रो. प्रदीप द्विवेदी, पंकज सेन, डॉ श्रीकांत शुक्ला, सतीश पाठक, नवीन रॉय, अल्का सिंह, अनिल मिश्र, अनुष्का सिंह, डिकेश्वरी सिंह, सचिन श्रीवास्तव, सतीश विश्वकर्मा व समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को  वाणिज्य विभाग के अक्षय अग्रवाल, डॉ.अवधेश पटेल, रुखसार अली  के मार्गदर्शन में संपादित हुआ जिसमे वाणिज्य परिषद के पदाधिकारी प्रियंका वेदांती, सुनाक्षी मिश्रा, शांति चरण सेन, अखिलेश गुप्ता ,प्रियांशु तोमर,  निकिता सिंह बघेल, प्रान्शी निगम, शिवानी चौरसिया, पूर्वी द्विवेदी, सुभाष कुशवाहा, श्रुति गुप्ता, श्रीकांत तिवारी, काजल पटेल,भरत पृथ्वानी, एवं  वाणिज्य परिषद के सदस्य तथा छात्र छात्राएं  उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *