वन्य-प्राणी सप्ताह के विजेता प्रतिभागियों को वन मंत्री की पहल से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई क्षेत्र में मिला घूमने का मौका
भोपाल
वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह द्वारा वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में 75 दिन पहले राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के समापन मौके पर की गई घोषणा के फलस्वरूप वन्य-प्राणी सप्ताह के विजेता प्रतिभागियों को आज सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई क्षेत्र का भ्रमण कराया गया।
वन विहार प्रबंधन संचालक ने बताया कि वन्य-प्राणी सप्ताह में घोषित हुए 63 विजेता प्रतिभागी में से 37 प्रतिभागी के अभिभावकों की सहमति के बाद सुबह 8 बजे वन विभाग के अधिकारी के नेतृत्व में दल को मढ़ई रवाना किया गया।
वन विभाग के 5 सदस्य के दल के साथ गये विजेता प्रतिभागियों ने बायसन, सांभर, चीतल, कृष्ण मृग, नील गाय आदि वन्य-प्राणियों का अवलोकन किया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने वन्य-प्राणियों के रहवास और बायो-डायवर्सिटी के बारे में अहम जानकारी से अवगत कराया।