September 24, 2024

खेलों के क्षेत्र में भी हरदा को बनायेंगे नम्बर-वन : कृषि मंत्री पटेल

0

खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करायेंगे

भोपाल

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि कृषि में नम्बर-वन जिले हरदा को खेलों के क्षेत्र में भी नम्बर-वन बनायेंगे। मंत्री पटेल हरदा के नेहरू स्टेडियम में हो रहे कमल युवा खेल महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डी.डी. उइके, अध्यक्ष मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम गिर्राज सिंह दण्डोतिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ पी. मुरलीधर राव, पंकज जोशी, अमर सिंह मीणा, अध्यक्ष हरदा जिला ओलंपिक एसोसिएशन संदीप पटेल सहित जन-प्रतिनिधि और खेल प्रेमी मौजूद थे।

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये समन्वित रूप से समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर 15 करोड़ रूपये की लागत के इण्डोर स्टेडियम की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। आगामी वर्ष में नवीन स्टेडियम में ही कमल युवा खेल महोत्सव किया जायेगा। स्टेडियम का निर्माण एक साल की अवधि में कर लिया जायेगा। मंत्री पटेल ने कहा कि स्टेडियम का भूमि-पूजन खेल महोत्सव के समापन दिवस 12 जनवरी को किया जायेगा। वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मुरलीधर राव ने खेल महोत्सव में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *