श्यामला हिल्स उद्यान का नाम अब स्मार्ट पार्क वाटर विजन पार्क: CM चौहान
भोपाल
जल सम्मेलन में मध्यप्रदेश आए केन्द्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के मंत्रियों ने आज स्मार्ट सिटी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधे लगाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल में जल सम्मेलन में आए केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के मंत्रियों और अन्य प्रतिभागियों ने आज श्यामला हिल्स स्थित इस उद्यान में पौधरोपण किया है, यह इस सम्मेलन की स्मृति को बनाए रखने का प्रयास है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए इसका नाम वाटर विजन पार्क किया जाएगा। मध्यप्रदेश में वृक्ष वीर और वृक्ष वीरांगना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की भागीदारी से अनेक अभियान सफल हुए हैं। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2047 के विकसित भारत के संकल्प के अंतर्गत देश में पहली बार पानी के लिए काम करने वाले जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मेलन भोपाल में हुआ है। इस सम्मेलन में आए प्रतिनिधि आज मुख्यमंत्री चौहान की प्रतिदिन पौधा लगाने की अनूठी पहल से जुड़कर पौधा लगा रहे हैं।