अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्षदों को सक्रिय रहने और जनहित के कार्य करने के दिए टिप्स
भोपाल
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल और बैरसिया के भाजपा के 70 पार्षदों को जनता के बीच सक्रिय रहने और जनहित के कार्य करने के टिप्स दिए। जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। इस आयोजन में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री विश्वास सांरग ने भी पार्षदों को पार्टी की रीति-नीति का पालन करने के संबंध में बताया। वॉल्मी में आयोजित हुए भोपाल और बैरसिया नगरीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को ट्रैनिंग कार्यक्रम में बताया गया कि जनता के बीच कैसा व्यवहार रखा जाए। सोशल मीडिया पर किस तरह से एक्टिव रहा जाए।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि को अपना व्यवहार और बोलने का सलीखा अच्छा रखना चाहिए। पार्षदों का हर वक्त जनता से वास्ता रहता है। इसलिए उनके व्यवहार को ज्यादा नोटिस किया जाता है। इसलिए जनता के बीच में अच्छा बोले, उनकी परेशानी को अच्छे से सुने उसे हल करवाने का अपनी और से प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव भी आ रहे हैं। इस चुनाव में एक-एक पार्षद की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। हर पार्षद को अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभाना होगी। प्रशिक्षण में प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने भाजपा के विचार,कार्यपद्धति एवं समन्वय की जानकारी पार्षदों को दी। वहीं सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग कैसे ज्यादा से ज्यादा करें। सरकार की योजनाओं से लेकर अपने काम का प्रचार-प्रसार इसके जरिए करते रहने का भी उन्होंने पार्षदों से कहा है।