देशभर में पेट्रोल और डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली
Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल-डीजल के आज के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। जहां एक ओर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर देशभर में पेट्रोल और डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के रेट जस के तस बने हुए हैं। आइए जानते हैं, देश के अलग-अलग इलाकों में तेल की कीमतें क्या चल रही हैं?
महानगरों में तेल के दाम
दिल्ली – पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये लीटर, डीजल 92.76 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर, डीजल 94.27 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये लीटर, डीजल 94.24 रुपये लीटर
NCR में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा- पेट्रोल 96.79 रुपये लीटर और डीजल 89.96 रुपये लीटर
गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये लीटर और डीजल 89.75 रुपये लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 97.18 रुपये लीटर और डीजल 90.05 रुपये लीटर
अन्य शहरों के दाम
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये लीटर और डीजल 89.76 रुपये लीटर
पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर
हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये लीटर और डीजल 97.82 रुपये लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये लीटर और डीजल 84.26 रुपये लीटर
पेट्रोल पर कंपनियों को मुनाफा
आपको बता दें कि तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा है, लेकिन पिछले घाटे की भरपाई करने के लिए खुदरा कीमतों में कमी नहीं की गई है। हालांकि, डीजल की बिक्री पर कंपनियों को 6.5 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पिछले 15 महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधित नहीं किया है। हालांकि, इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में पर्याप्त कमी हुई है।