September 25, 2024

UP Boards 2023 10th, 12th: जारी हुईं प्री बोर्ड और इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें

0

UP Boards 2023 10th, 12th: यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षाओं और वर्ष 2023 के लिए प्री बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की। प्रैक्टिकल परीक्षा 2 फेज में आयोजित की जाएगी।

पहले फेज में प्रैक्टिकल 21 जनवरी से 28 जनवरी 2023 तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में होंगे जबकि दूसरी फेज में 29 जनवरी से 5 फरवरी, 2023 तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए परीक्षाएं CCTV कैमरे से कराई जाएंगी और इसकी पूरी रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखी जाएगी, जिसे बाद में परिषद के मांग करने पर उपलब्ध कराया जाएगा।

हाई स्कूल स्तर की प्रोजेक्ट बेस्ड एग्जामिनेशन (इंटरनल असेसेमेंट), मोरल, योगा, स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन (सब्जेक्ट कोड-944)  और इंटरमीडिएट मोरल, योगा, स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन  (सब्जेक्ट कोड-173) के अंक 25 जनवरी, 2023 तक परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर स्कूलों के प्राचार्य के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। बता दें, अंकों के लिए वेबसाइट 10 जनवरी, 2023 से काम करना शुरू कर देगी।

जानें- प्री बोर्ड की तारीखें

यूपी बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षा 10वीं और 12वीं की लिखित प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से 20 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। जिले के सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल अपने स्तर पर कक्षा-10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन पर कड़ी निगरानी रखेंगे, ताकि कोई गड़बड़ी न हो। इस साल इस साल उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए 58 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। कुल 58,67,329 छात्रों में से 10वीं कक्षा के 31,16,458 छात्र और 12वीं कक्षा के 27,50,871 छात्र यूपी बोर्ड फाइनल परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *