हाल-ए-पाकिस्तान: तेल 580, प्याज 280 तो टमाटर 90 रुपये किलो, महंगाई 30% के पार
नई दिल्ली
पाकिस्तान में नकदी संकट के बीच महंगाई बेलगाम हो गई है। खाद्य पदार्थों और कुछ ईंधन वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल के बीच साप्ताहिक मुद्रास्फीति में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 31 फीसदी का इजाफा हुआ है। पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) ने देश भर के 17 प्रमुख शहरों के 50 बाजारों से एकत्रित 51 आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव के आधार पर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा, "वर्ष-दर-वर्ष (YoY) महंगाई की दर में 30.60 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है।"
आलम यह है कि पाकिस्तान में प्याज-टमाटर जैसी मूलभूत सब्जियों के लिए लोगों को ज्यादा दाम चुकाने पड़ रहे हैं। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कई शहरों में प्याज 260 से 280 रुपये प्रतिकिलो बिक रहे हैं। टमाटर भी कई शहरों में 80 से 90 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है।
पाकिस्तान में किसा वस्तु का क्या दाम?
वस्तु कीमत (पाकिस्तानी रुपये में)
अंडा (एक दर्जन) 330
चिकन (एक किलो) 650
पेट्रोल (प्रति लीटर) 215
डीजल (प्रति लीटर) 228
दूध (प्रति लीटर) 190
घी (प्रति किलो) 540
तेल (प्रति किलो) 580
आलू (प्रति किलो) 60
मसूर की दाल (प्रति किलो) 250
मूंग की दाल (प्रति किलो) 280
चाय (190 ग्राम) 413
टमाटर (प्रति किलो) 90
प्याज (प्रति किलो) 280
गौरतलब है कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम होता जा रहा है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर 5.576 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। यह आठ साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। देश के पास सिर्फ तीन हफ्ते का आयात करने भर ही विदेशी मुद्रा भंडार बचा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान का सार्वजनिक ऋण एक साल में 22 फीसदी बढ़कर 51 ट्रिलियन रुपये हो गया है।