IND vs SL T20I: सबसे ज्यादा शिकार के बावजूद उमरान होंगे थोड़ा परेशान, जानिए ‘रफ्तार के सौदागर’ की क्या है चिंत
नई दिल्ली
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। सीरीज में गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों का अधिक दबदबा रहा। दोनों टीमों ने एक-एक मर्तबा 200 का आंकड़ा पार किया। सीरीज समाप्त होने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सर्वाधिक विकेट चटाने वाले खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है। सीरीज में रनों के मामले में सूर्यकुमार यादव (170) टॉप पर रहे जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सबसे अधिक विकेट हासिल किए।
'रफ्तार के सौदागर' कहे जाने वाले उमरान ने टी20 सीरीज के तीन मैचों में 11 ओवर करने के बाद 7 विकेट अपनी झोली में डाले। इस दौरान उनका औसत 15.14 और इकॉनमी रेट 9.63 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 3 विकेट रहा। उमरान ने भले ही इस सीरीज में सबसे ज्यादा किए हों लेकिन वह एक बात को लेकर थोड़े चिंतित जरूर होंगे। दरअसल, उन्होंने 7 विकेट हासिल करने के लिए 106 रन खर्च कर डाले। उनके अलावा कोई भारतीय गेंदबाज इतना महंगा साबित नहीं हुआ।
उमरान की नजर अब सीरीज में की गई गलतियों से सीख लेकर अपने इकॉनमी रेट में सुधार करने और किफायती गेंदबाजी करने पर होगी। उनके बाद सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मदुशंका (5) ने लिए। वहीं, शिवम मावी ने चार और अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके। मावी ने तीन मैचों में 81 और अर्शदीप ने दो मुकाबलों में 57 रन लुटाए। मावी तीसरे और अर्शदीप लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे। अर्शदीप के अलावा अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने भी तीन-तीन शिकार किए।