यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी से दो-दो हाथ करने की सपा की तैयारी, जिलेवार बनाए प्रभारी
लखनऊ
समाजवादी पार्टी यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी से दो-दो हाथ करने की तैयारी में है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए जिलेवार प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया अंबिका चौधरी गोरखपुर, रामगोंविद चौधरी देवरिया, स्वामी प्रसाद मौर्य महराजगंज व कुशीनगर, लालजी वर्मा फैजाबाद के प्रभारी बनाए गए हैं। राममूर्ति वर्मा अंबेडकरनगर, मो. ताहिर, अनूप संडा, अरुण वर्मा सुल्तानपुर, भगेलू राम अमेठी, राम प्रसाद चौधरी बस्ती, त्रिभुवन दत्त व संतोष यादव सन्नी संतकबीरनगर, माता प्रसाद पांडेय व राजेंद्र प्रसाद सिद्धार्थनगर के प्रभारी बनाए गए हैं। ओंकार पटेल, योगेश प्रताप सिंह गोंडा, डा. एसपी यादव बलरामपुर, इंद्राणी वर्मा श्रावस्ती, मुकेश श्रीवास्तव बहराइच, बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव व राम आसरे विश्वकर्मा आजमगढ़ और चंद्रदेव राम यादव मऊ के प्रभारी बनाए गए हैं।
भाजपा दलितों-पिछड़ों का हक मार रही अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा लगातार पिछड़ों और दलितों को दिए जा रहे आरक्षण पर हमला कर कमजोर कर रही है। भाजपा शुरू से सामाजिक न्याय की विरोधी रही है।