मनरेगा मजदूरों की हाजिरी मोबाइल फोन से लगाने के आदेश पर क्यों खफा हुए ग्राम प्रधान?
लखनऊ
मनरेगा मजदूरों की हाजिरी मोबाइल फोन के जरिये लगाए जाने के आदेश से ग्राम प्रधान नाराज हैं। नेपाल के सीमावर्ती जिलों में नेटवर्क की मुख्य समस्या है ,जहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहे हैं। वहां पर मोबाइल से हाजिरी सुनिश्चित करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
यह जानकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा है कि मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में भेजा जाए। ग्राम पंचायत के भूभाग पर बिना पंचायत की अनाधिपत्ति प्रमाण पत्र के किसी भी कार्यदाई संस्था को कार्य करने की अनुमति प्रदान न की जाए। इसके अलावा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन ने पूरे प्रदेश में क्रमबद्ध आन्दोलन शुरू किया है। इसके तहत आगामी 11 जनवरी तक जिलों में विरोध स्वरूप ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिये प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे हैं। अगर इन ज्ञापनों का संज्ञान लेकर मांगे पूरी नहीं की गयीं तो संगठ आन्दोलन और तेज करेगा।