November 27, 2024

ले चलहुं अपन दुवारी 13 को होगी रिलीज

0

रायपुर
ग्रामीण परिवेश और देशभक्ति थीम पर बनी पारिवारिक ड्रामा और कामेडी फिल्म ले चलहुं अपन दुवारी 13 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में बालीवुड फिल्म और प्रसिद्ध टीवी सीरियल जीजा जी छत पर है, भाभी जी घर पर है, हप्पू की उल्टन-पल्टन जैसे शो कर रहे साहेब दास मानिकपुरी, अजय देवगन के साथ रेड और अक्षय कुमार के साथ आने वाली फिल्म कैप्सूल में काम कर चुके अक्षय वर्मा, कपिल शर्मा प्रसिद्ध कामेडी शो की स्क्रिप्ट लिखने वाले कौस्टन साहू, ब्रम्हाशास्त्र फिल्म में काम करने वाले मृत्युंजय सिंह जैसे कलाकारों ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है।

साहेब दास मानिकपुरी ने बताया कि फिल्म गांव, किसान, देशभक्ति और पारिवारिक ड्रामा पर आधारित है। फिल्म की कहानी दो परिवारों के बीच की है। फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। दो घंटे 15 मिनट के फिल्म के निमार्ता देवनारायण साहू और उत्तरा कुुमार साहू है। मुंबई के शील वर्मा हीरो और पूजा शर्मा हीरोइन है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर मृत्युजंय सिंह है।

मूलत: तिल्दा के पास गांव भैसा सकरी के रहने वाले साहेब दास मानिकपुरी ने बताया कि पिछले पांच साल से छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाने की प्लानिंग चल रही है। मुंबई फिल्म सिटी में अंबिकापुर के मृत्युंजय सिंह, कसडोल के कौस्टन साहू से 2016 में मुलाकात हुई। हम लोग एक-दूसरे को नहीं जानते थे, आपस में बातचीत करने के बाद पता चला कि हम सभी छत्तीसगढ़ से है। दोस्ती हो गई, अक्सर बातें होने लगी, तभी मन में आया कि हम सभी मिलकर छत्तीसगढ़ी मूवी बनाएंगे और छत्तीसगढ़ी संस्कृति और संस्कारों को देश- दुनिया को दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि मूवी की एडिटिंग पूरी मुंबई में हुई है। सेंसर बोर्ड के आफिसर फिल्म को देखने के बाद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि फिल्म अच्छी है।

छत्तीसगढ़ी फिल्म ले चलहुु अपन दुवारी को कौस्टन साहू ने लिखा है। कौस्टन ने बताया कि वे पहले कपिल शर्मा प्रसिद्ध कमेडी शो के लिए दो साल तक स्क्रिप्ट लिख चुके है। साथ ही बिग-बास के लिए भी कुछ स्क्रिप्ट लिखे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *