November 27, 2024

कड़ाके की ठण्ड – स्कूलों में छुट्टी घोषित हो : रिजवी

0

रायपुर
मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने प्रदेश में शीतलहर एवं कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए शासन से मांग की है कि स्कूली बच्चों को राहत पहुंचाने समयानुकूल कुछ दिनों के लिए स्कूल में छुट्टी घोषित करें। दिस्मबर में पड?े वाली कड़ाके की ठण्ड जनवरी माह में पड़ रही है। इससे विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्राय: देखा जा रहा है कि के.जी. से लेकर मिडिल क्लास तक के मासूम छात्रों को स्कूल जाने के लए सुबह सात बजे उठता पड़ता है तथा ठिठुरती ठण्ड में न चाहते हुए भी स्कूल जाना पड़ रहा है तथा इस ठण्ड के कारण छात्र कोल्ड कफ और बुखार से बीमार पड़ रहे हैं।

रिजवी ने शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम को दूरभाष पर सुझाव दिया है कि इस कड़ाके  की ठण्ड में मासूम बच्चों को कई तरह की कठिनाईयों से जूझना पड़ रहा है। इसलिए विद्यार्थियों को कड़ी ठण्ड से बचाने के लिए जो शिक्षा विभाग उचित समझे उतने दिनों के लिए शासकीय एवं निजी स्कूलों में छुट्टी तत्काल घोषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *