गोरखपुर व झारखंड की हुई हाथ, श्रीनगर, जयपुर, मुंबई, चेन्नई का मुकाबला आज
अमरपाटन
अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला मैच मुंबई तथा गोरखपुर के मध्य खेल में मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नही दाग सकी। मध्यांतर पश्चात दोनो टीमों ने अपने डिफेंस का जबरजस्त प्रयोग करते हुए अपनी टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की।
मैच के अंतिम समय में गोरखपुर के जर्सी नंबर के खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए के लिए पहला गोल दागा। तो वही जवाब में मुंबई ने 2 मिनट के अंदर ही गोल दागते हुए मैच में वापसी की। 90 मिनट तक चले इस मैच में दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर रही। मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से किया गया। जिसमें मुंबई 3 – 2 से अपनी टीम को जिताने में सफल रही। वही दिन का दूसरा मैच चेन्नई तथा धनबाद झारखंड के मध्य खेला गया। जिसमे चेन्नई शुरुआत से ही धनबाद पर हावी रही। जिसमे चेन्नई की टीम ने पहले हाफ में 1 गोल दागकर 1- 0 से जीत दर्ज करते हुए क्वाटर फाइनल में प्रवेश की। टूर्नामेंट के सचिव राकेश सिंह द्वारा बताया गया की आज पांचवें दिन का खेल श्रीनगर, जयपुर तथा कल की विजेता टीम मुंबई एवं चेन्नई के मध्य खेला जाएगा जो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आपस में भिड़ेंगी। अभिषेक निगम ने बताया कि जो टीम हार जाते हैं उन्हें मन उदास करने की जरूरत नहीं है थोड़ा और प्रयास करने की जरूरत है।