नशामुक्ति अभियान एवं अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग रीवा की कार्यवाही
रीवा
आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वृत्त- मऊगंज में कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान नईगढ़ी जायसवाल बस्ती में –
1. मनीषा जैसवाल के मकान से 200 kg लाहन,
2. सुवती जैसवाल के मकान से 300 kg लाहन,
3. ब्रजेश जैसवाल के मकान से 350 kg लाहन,
4. बबलू तनय अमृतलाल 400 kg लाहन,
5. राजकुमार जैसवाल तनय रामप्यारे जैसवाल 350 kg लाहन.
ग्राम-भीर में
6. जयमंती साकेत के मकान से 03 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,
7. सावित्री साकेत के मकान से 230 kg लाहन.
ग्राम-कुम्हड़ा लंकानगरी में
8. रामसखा साकेत के मकान से 08 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,
ग्राम- कुशहा में
9. गीता बसोर के मकान से 03 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण कायम किये गए।
जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आज की कार्यवाही में कुल 09 प्रकरणों में 1830 kg लाहन एवं 14 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत – 92,900 /- ₹ है।
आज की कार्यवाही में
आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री शबनम बेगम, मनोज कुमार बेलवंशी, आशीष शुक्ला.
मुख्य आरक्षक – ब्रजकिशोर वर्मा, विरेन्द्र बहादुर सिंह परिहार.
आरक्षक -उमाकांत तिवारी,विद्या सिंह.
कैलाश पटेल, रचना रजक एवं नगर सैनिक सम्मिलित रहे।