जोशीमठ में असुरक्षित भवनों और होटलो को आज गिराया जायेगा, गरजने लगे बुलडोजर; क्या यही समाधान
जोशीमठ
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जोशीमठ में भू-धंसाव की जद में आने वाले सभी परिवारों को शिफ्ट किया जाएगा। वरिष्ठ अफसरों को मौके पर ही कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं, वे खुद उनसे पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। वहीं,मुख्य सचिव एसएस संधु ने भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने और दरारग्रस्त भवनों को मंगलवार से ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
जिन भी बिल्डिंगो में ज्यादा दरार है और वो कभी भी गिर सकती है उन बिल्डिंगो को SDRF की टीम के द्वारा ध्वस्त किया जायेगा।
जोशीमठ के DM हिमांशु खुराना ने कहा हमने जोशीमठ को असुरक्षित जोन घोषित किए हैं। वहां से लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है, ज्यादातर लोगों को निकाल लिया गया है। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की की टीम यहां आ रही है। उनके दिशानिर्देश पर असुरक्षित घरों और बिल्डिंगो को ध्वस्त किया जाएगा।
सबसे पहले होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू को गिराया जायेगा।
SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा होटल मलारी इन को गिराया जाएगा। इसे चरणबद्ध तरीके से गिराया जाएगा। ये होटल टेड़े हो गए हैं। इसे तोड़ना जरूरी है क्योंकि इसके नीचे भी कई घर और होटल हैं और अगर ये ज्यादा धंसेगा तो कभी भी गिर सकता है। CBRI के एक्सपर्ट आ रहे हैं वेअधिक तकनीकी जानकारी देंगे