अमेरिका ने पाक की ओर बढ़ाया मदद का हाथ, 100 मिलियन यूएस डॉलर का किया ऐलान
अमेरिका
अमेरिका ने बाढ़ से ग्रस्त पाकिस्तान को 100 मिलियन यूएस डॉलर की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। पिछले साल आई बाढ़ के चलते पाकिस्तान में काफी नुकसान हुआ था, ऐसे में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान की ओर हाथ बढ़ाया है। इससे पहले भी अमेरिका ने 100 मिलियन यूएस डॉलर की मदद की थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि नई आर्थिक मदद का इस्तेमाल बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए, बीमार लोगों के लिए इस्तेमाल होगा। इस फंडिंग में सर्विलांस, आर्थिक विकास, स्वच्छ ऊर्जा, क्लाइमेट स्मार्ट कृषि, खाद्य सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर के फिर से विकास में इस्तेमाल होगा। इसके अलावा शरणार्थियों की मदद के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।
नेड प्राइस ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज अमेरिका ने 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है, इसके साथ ही कुल आर्थिक मदद 200 मिलियन डॉलर की हो जाएगी। अमेरिका की सरकार पाकिस्तान के साथ करीब से काम कर रही है ताकि वह बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद हो सके, उन्हें खाद्य सुरक्षा मिल सके। नेड प्राइस ने कहा कि बाढ़ से उबरने में पाकिस्तान की अमेरिका मदद करता रहेगा ताकि और भी बेहतर पाकिस्तान बनाया जा सके। इस फंडिंग में मानवीय मदद भी शामिल है। बता दें कि 9 जनवरी को पाकिस्तान को 9 बिलियन डॉलर की मदद इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन क्लाइमेट रेजिलेंट पाकिस्तान की ओर से मिली है। इस बीच युनाइटेड नेसंश के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटारेस ने पाकिस्तान को हर संभव मदद करने की बात कही।