ICC ODI rankings में टॉप-10 में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिला फाय
नई दिल्ली
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए मैच में विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकी, जबकि रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेली। दोनों को इन पारियों का फायदा ताजा जारी आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में मिला है। विराट कोहली दो पायदान के फायदे के साथ नंबर छह पर पहुंच गए हैं, जबकि रोहित शर्मा एक पायदान के फायदे के साथ नंबर-8 पर आ गए हैं।
टॉप-10 बल्लेबाज कुछ इस तरह हैं-
बाबर आजम (पाकिस्तान), 891 रेटिंग प्वॉइंट्स
रैसी वैन डर डसन (दक्षिण अफ्रीका), 766 रेटिंग प्वॉइंट्स
इमाम उल हक (पाकिस्तान), 764 रेटिंग प्वॉइंट्स
क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), 759 रेटिंग प्वॉइंट्स
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), 747 रेटिंग प्वॉइंट्स
विराट कोहली (भारत), 726 रेटिंग प्वॉइंट्स
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), 719 रेटिंग प्वॉइंट्स
रोहित शर्मा (भारत), 715 रेटिंग प्वॉइंट्स
जॉनी बेयरेस्टो (इंग्लैंड), 710 रेटिंग प्वॉइंट्स
फखर जमां (पाकिस्तान), 695 रेटिंग प्वॉइंट्स
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में सात विकेट पर 373 रन बनाए। विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं रोहित शर्मा ने 67 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भी शतक ठोका और उन्हें रैंकिंग में 20 पायदान का फायदा मिला है। वह 61वें पायदान पर पहुंच गए हैं।