पता नहीं क्यों लोग ऐसा करते हैं, अफगानिस्तान के खिलाफ कितने लोगों ने शतक लगाए हैं? पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलम
नई दिल्ली
विराट कोहली ने साल 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले ही वनडे इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली के बल्ले से 113 रनों की धमाकेदार पारी निकली। नवंबर 2019 के बाद से विराट के बल्ले से एक भी इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं निकली थी, जिसका सूखा उन्होंने पिछले साल एशिया कप में खत्म किया था। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में सेंचुरी लगाने के बाद से विराट कोहली दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विराट ने एशिया कप से पहले क्रिकेट से ब्रेक लिया था और इसके बाद दमदार वापसी की। विराट ने जब श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया, तो कुछ आलोचक ऐसी बातें कर रहे हैं कि कोहली की सेंचुरी अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ आई है। इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने विराट की वकालत की है।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब कहा, 'एशिया कप में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी। उनका बॉलिंग अटैक अच्छा है। कितने बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ सेंचुरी बनाई है? लोग कहते हैं कि अफगानिस्तान कमजोर टीम है और विराट ने फ्लैट ट्रैक पर सेंचुरी बनाई। उस खिलाड़ी ने ऐसा 73 बार किया है। मुझे समझ नहीं आता कि कुछ फैन्स इस तरह की बातें ही कैसे करते हैं। विराट क्रिकेटिंग जीनियस है।'
सलमान बट ने इसके अलावा विराट कोहली की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी के बारे में बात भी की। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली की टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी बहुत खास थी। इस तरह से खेलना आसान नहीं होता है। खासकर तब जब आपकी फॉर्म उतनी खास ना हो। ऐसी पारियां खिलाड़ी को अलग लेवल पर ले जाती हैं।'