November 27, 2024

 ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव को मिलेगी जगह? दूसरे वनडे में क्या होगी भारत की प्लेइंग XI

0

 नई दिल्ली 
IND vs SL 2nd ODI Probable Playing XI: भारत और श्रीलंका (India vs Sri lanka) के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें यह मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी। ऐसे में हर किसी की नजरें इस बात पर टिकी है कि क्या आज रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे या नहीं? पहले वनडे में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं दिया गाय था। ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे के आखिरी वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था, वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि दूसरे वनडे में भी इन दोनों ही खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। वो कहते हैं ना जो चीज टूटी ही नहीं तो उसे जोड़ना क्यों? मतलब यह है कि भारत की पहले वनडे में परफॉर्मेंस लाजवाब रही थी जिस वजह से दूसरे मुकाबले में प्लेइंग XI में बदलाव के चांस काफी कम है, हां अगर कोई इंजरी ना हुई हो तो। वहीं रोहित शर्मा ने गुवाहटी वनडे से पहले ही साफ कर दिया थोा कि वह प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे।
 

ऐसे में आज भी हमें मैदान पर उन्हीं 11 खिलाड़ियों के चहरे देखने को मिलेंगे जो गुवाहटी वनडे में उतरे थे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को जोरदार शुरुआत देते हुए अर्धशतक जड़े थे। बांग्लादेश दौरे पर चोटिल होने के बाद रोहित की यह पहली पारी थी। रोहित शर्मा ने 83 रनों की पारी खेल अच्छे संकेत दिए हैं। वहीं इस लाजवाब शुरुआत का फायदा उठाते हुए रन मशीन विराट कोहली ने एक और शतक जड़ा। कोहली का यह वनडे क्रिकेट में 45वां तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 73वां शतक था।
 

वहीं गेंदबाजी में उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने खूब सूर्खियां बटौरी थी। उमरान ने 8 ओवर में तीन विकेट लेते हुए 57 रन खर्च किए थे। एक समय था जब उमरान ने 6 ओवर में 32 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे, मगर उनके आखिरी दो ओवर में शनाका ने जमकर धुनआई की और उनकी इस फिगर को खराब किया। वहीं सिराज ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए मेहमानों को दो बड़े झटके दिए। सिराज ने 7 ओवर में मात्र 30 रन खर्च किए।

बात श्रीलंकाई टीम की करें तो उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है। पहले वनडे में दिलशान मदुशंका चोटिल हो गए थे, जिस वजह से आज उनके खेलने पर संदेह हैं। ऐसे में उनकी जगह लाहिरू कुमारा ले सकते हैं।
 
भारत बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे की संभावित प्लेइंग XI

भारत (संभावित XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका (संभावित XI): पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका/लाहिरू कुमारा
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *