राष्ट्रीय सरपंच संघ व सरपंच एकता कल्याण संघ ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़
राष्ट्रीय सरपंच संघ व सरपंच एकता कल्याण संघ के बैनर तले बुधवार के दिन दोपहर करीब 2 बजे एक ज्ञापन जिला प्रशासन के डिप्टी कलेक्टर संजय जैन को सौंपा गया ज्ञापन केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के नाम दिया गया ज्ञापन में मुख्य रूप से सरपंच एकता कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह जसवंतनगर मौजूद थे जिनके नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया।
जहां यह ज्ञापन रोजगार गारंटी में विभिन्न विसंगतियों को लेकर दिया गया ज्ञापन में 9 बिंदुओं का उल्लेख किया गया है जिन्हें शीघ्र निराकृत करने की मांग की गई है वहीं ज्ञापन देने वाले समस्त सरपंचों ने शासन प्रशासन को यह चेतावनी भी दी है कि अगर इन मांगों पर अति शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो सभी सरपंच आगामी समय में उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे सरपंच एकता कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष एवं सरपंच महेंद्र सिंह बुंदेला जसवंतनगर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा में विसंगतियों को लेकर यह ज्ञापन दिया गया है और अगर इन विसंगतियों को शासन प्रशासन द्वारा ठीक नहीं किया गया तो मनरेगा में काम सरपंचों द्वारा बंद कर दिया जाएगा।